भारत के इस राज्य में नहीं मिलेगा एक भी गरीब, यहां हैं सब अमीर

केरल में आपको एक भी गरीब नहीं मिलेगा. क्योंकि केरल देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां कोई भी अत्यंत गरीब परिवार नहीं रहेगा.

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 1 नवंबर को केरल की स्थापना दिवस के मौके पर केरल को औपचारिक रूप से अत्यंत गरीबी मुक्त राज्य घोषित करेंगे.

इसे लेकर केरल के मंत्री एमबी राजेश और वि श‍िवनकुट्टी ने बताया कि राज्य में 64,006 अत्यंत गरीब परिवारों में से अब 59,727 परिवार गरीबी मुक्त हो चुके हैं

वहीं केरल सरकार के मंत्रियों ने बताया कि यह सफलता सरकार की कई योजना का नतीजा है.

इसके अलावा केरल में 21,263 लोगों को मालिकाना हक के डॉक्‍यूमेंट्स दिए गए हैं. वहीं 18,438 परिवारों को राशन किट और 2,210 परिवारों को पका हुआ भोजन मुहैया कराया गया.

इसके अलावा 29,427 परिवारों के 85,721 लोगों को बेहतर हेल्थ सुविधा और दवाइयां दी गई. वहीं 4,394 परिवारों को आजीविका सहायता और रोजगार प्रदान किया गया.

ये है मोहब्बतें के रमन हैं बेहद अमीर, नेटवर्थ में बॉलीवुड एक्टर्स को देते हैं कड़ी टक्कर