राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए खुशखबरी है। 26 अक्टूबर 2025 से विंटर शेड्यूल की शुरुआत हो रही है, जिसके तहत दिल्ली, गोवा और अन्य प्रमुख शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू होंगी। इससे न सिर्फ कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि दिल्ली रूट पर किराया भी 5 से 10 प्रतिशत तक कम होने की उम्मीद है। एयर इंडिया भोपाल से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू करने जा रही है, जिससे रोजाना उड़ानों की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो जाएगी। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस महीने के पहले, तीसरे और पांचवें रविवार को दिल्ली के लिए एक स्पेशल फ्लाइट संचालित करेगी। 

भोपाल 13 से अधिक शहरों से डायरेक्ट कनेक्ट होगा

इसके अलावा, इंडिगो की भोपाल-गोवा के बीच बंद पड़ी फ्लाइट कल यानी 26 अक्टूबर से फिर से पटरी पर लौट आएगी, जो छुट्टियों के मौसम में पर्यटकों के लिए राहत लेकर आएगी।विंटर शेड्यूल के तहत भोपाल से कोलकाता और बेंगलुरु के लिए भी नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने नवी मुंबई और जेवर एयरपोर्ट (नोएडा) के लिए एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट स्लॉट बुक किए हैं, जबकि पुणे रूट पर दो नई फ्लाइटें शुरू होंगी। कुल मिलाकर, इन बदलावों से भोपाल 13 से अधिक शहरों से डायरेक्ट कनेक्ट होगा, और दैनिक उड़ानों की संख्या 50 से ऊपर पहुंचने की संभावना है।

भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक 30 अक्टूबर को

भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी, जो तय शेड्यूल से सवा महीने की देरी से हो रही है। नियमानुसार हर दो महीने में होने वाली इस बैठक का आखिरी आयोजन 24 जुलाई को हुआ था। आगामी बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें बैरसिया के बांदीखेड़ी में बनने वाले इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए पानी की सप्लाई का प्रस्ताव प्रमुख है।

बांदीखेड़ी में 371.95 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का निर्माण प्रस्तावित है, जिसे अगस्त 2025 में राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। इस क्लस्टर के लिए प्रतिदिन 2 एमएलडी (20 लाख लीटर) पानी की आपूर्ति मनुआभान टेकरी स्थित फिल्टर प्लांट से की जाएगी। इसके लिए 300 मिमी व्यास की 30 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने की योजना है, जिस पर 32 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H