कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एक गांव में सवर्ण समाज द्वारा झूठे मामले में फंसाने के कारण दलित समाज का बहिष्कार कर दिया है। सवर्ण समाज ने बकायदा महापंचायत कर यह निर्णय लिया है। सवर्ण की महापंचायत में दलितों के बहिष्कार की खबर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार से सवाल किये हैं। सवर्णो की RSS और दलितों की मुस्लिमों से तुलना की है।
दिग्विजय सिंह ने पोस्ट में लिखा- Swayamsevak Sangh (RSS) ने पहले मुसलमानों को बहिष्कार करने की शपथ ली। अब दलित SC समाज को बहिष्कार करने की शपथ ली। क्या एमपी में SC ST एक्ट लागू है या नहीं है? पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं करती है? इस प्रकार के पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिसका कानून में प्रावधान है।
सामाजिक और आर्थिक संबंध खत्म करने का संकल्प
बता दें कि ग्वालियर संभाग के भिंड जिले में सुरपुरा गांव में सवर्ण समाज ने महापंचायत में दलितों का सामाजिक बहिष्कार करने की शपथ ली है। सवर्ण समाज ने जाटव समाज (दलित) से सामाजिक और आर्थिक संबंध खत्म करने का संकल्प लिया है।साथ ही दलितों को खेती बंटाई पर भी जमीन नहीं देने का प्रण लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

