कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल, जो फिलहाल बिग बॉस 19 के घर में अपनी ‘बॉस’ वाली एट्टीट्यूड से सुर्खियां बटोर रही हैं, एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो पोटाश गन या कार्बाइड गन चलाते हुए दिखाई दे रही हैं। ये गन, जो दीवाली जैसे त्योहारों में बच्चों और युवाओं के बीच पॉपुलर हैं, बेहद खतरनाक साबित हो रही हैं। 

READ MORE: EXCLUSIVE: मरीज, दवा और सवाल ? दवाई देते ही बिगड़ी मरीजों की तबीयत, 1 मरीज आईसीयू में भर्ती

वीडियो में तान्या को गन चलाते हुए देखा जा सकता है, जो अब प्रतिबंधित है।लेकिन ये सिर्फ तान्या का मामला नहीं। दीवाली के जश्न के दौरान मध्य प्रदेश में कार्बाइड और पोटाश गनों से 200 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी खतरे में पड़ गई है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और विदिशा जैसे जिलों से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, इन गनों में कैल्शियम कार्बाइड और पानी का मिश्रण एसीटिलीन गैस पैदा करता है, जो विस्फोट पर प्लास्टिक के टुकड़ों को छर्रों की तरह उछाल देता है। ये आंखों, चेहरे और दिमाग को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

READ MORE: हमीदिया अस्पताल पहुंचे CM डॉ. मोहन, कार्बाइड गन से घायल लोगों से की मुलाकात, स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

ग्वालियर में ही 36 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें ज्यादातर 7 से 14 साल के बच्चे हैं। 15 मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है, लेकिन रोशनी लौटने की उम्मीद अभी बाकी है। लोगों की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने धारा 163 के तहत कार्बाइड गन, पोटाश गन के उपयोग, बिक्री, खरीदी और प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी पूरे प्रदेश में ये आदेश जारी किया है।  

मिस एशिया टूरिज्म 2018 की विनर रह चुकी हैं

तान्या मित्तल, जो एक इन्फ्लुएंसर, एंटरप्रेन्योर और मिस एशिया टूरिज्म 2018 की विनर रह चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लेकिन बिग बॉस में उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के दावों पर सवाल भी उठे थे। अब ये वीडियो उनके लिए नया विवाद खड़ा कर रहा है। वर्तमान में वो शो के घर में मौजूद हैं, लेकिन बाहर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H