साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ (Idly Kadai) इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं, अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ओटीटी पर रिलीज की खबर मिलते ही उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं.

29 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी फिल्म

बता दें कि धनुष (Dhanush) और नित्या मेनन (Nithya Menon) की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ (Idly Kadai) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक प्रोमो शेयर करते हुए दिया है.

Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …

नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इडली कढ़ाई के साथ एक धमाकेदार नाश्ते के लिए तैयार हो जाइए. ‘इडली कढ़ाई’ 29 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

यह है फिल्म की कहानी

बता दें कि धनुष (Dhanush) द्वारा निर्मित, निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ (Idly Kadai) में नित्या मेनन (Nithya Menon), अरुण विजय और शालिनी पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसके पिता पारंपरिक इडली का ठेला लगाते हैं. फिल्म में धनुष मुरुगन की भूमिका में हैं, जो अपने पिता की इडली कढ़ाई (झोपड़ी) से दूर, जो स्थानीय लोगों को बहुत पसंद है, अपना खुद का व्यवसाय शुरू करता है. बात बिगड़ती है और जब उसके पिता के व्यवसाय को खतरा होता है, तो मुरुगन के पास लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता. यह फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.