उत्तर प्रदेश के झांसी में दो शोहदों की हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. घर के बाहर खड़ी लड़की से छेड़छाड़ कर भागने वाले आरोपी शैंकी साहू और प्रिंस वर्मा को एंटी रोमियो टीम ने पकड़ लिया. पुलिस की फटकार के बाद दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे.
आरोपियों ने पुलिस से कहा कि “अब गलती नहीं होगी, सारी लड़कियां हमारी बहनें हैं”. वहीं घटना के वक्त इन दो युवकों के साथ तीसरा युवक भी था. जिसका नाम यूडी वर्मा है, वो फरार बताया जा रहा है. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है साथ ही तीसरे आरोपी को ढूंढने की कड़ी तैयार कर रही है.
इसे भी पढ़ें : मुख्तार के करीबी शादाब को ED ने किया गिरफ्तार, दुबई से लौटते ही टीम ने दबोचा, डीजल सप्लाई के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के दतियागेट इलाके का है. जहां कुछ लड़के राह चलती लड़कियों पर फब्तियां कसते थे. झांसी पुलिस की सख्ती ने इनकी सारी ‘मजनूगिरी’ निकाल दी है. इस कार्रवाई के बाद से मजनुओं में कानून का डर बैठेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

