Maharashtra Islampur is now Ishwarpur: महाराष्ट्र के सांगली जिले (Sangli) के इस्लामपुर (Islampur) शहर का नाम अब ईश्वरपुर (Ishwarpur) हो गया है. केंद्र सरकार ने इस नामकरण को मंजूरी दे दी है. भारतीय सर्वेक्षण विभाग से अनुमोदन पत्र प्राप्त हो गया है. इसके साथ ही इस्लामपुर के नाम परिवर्तन पर अंतिम मुहर लग गई है, और अब शहर का आधिकारिक नाम ईश्वरपूर हो गया है. इस प्रस्ताव को सांगली के वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक और मध्य रेलवे, मिराज के सहायक मंडल अभियंता ने भी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर समर्थन दिया था.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन घोषणा की थी कि इस्लामपुर शहर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया जाएगा. इसके बाद इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था. अब केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद यह नामकरण कानूनी रूप से मान्य हो गया है.

क्यों बदला गया नाम?

बता दें कि, इस्लामपूर का नाम बदलने की मांग पिछले 40-50 सालों से उठ रही थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के तत्कालीन इस्लामपुर प्रमुख पंत सबनीस ने कई दशक पहले शहर का नाम ईश्वरपुर रखने की मांग की थी. इसके अलावा, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने भी दिसंबर 1986 में इस्लामपुर के यल्लमा चौक पर आयोजित एक सभा में पहली बार सार्वजनिक रूप से इसे ईश्वरपुर कहकर संबोधित किया था.

क्या बोले मंत्री नितेश राणे ?

वहीं इस्लामपुर का नाम ईश्वरपुर होने पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“महारास्ट्र का इस्लामपुर अब ईश्वरपुर…केंद्र सरकार ने सांगली ज़िले के इस्लामपुर शहर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की आधिकारिक मंज़ूरी दे दी है. इस फ़ैसले के साथ ही, इस्लामपुर शहर का नाम अब ईश्वरपुर के नाम से जाना जाएगा.

नितेश राणे ने आगे लिखा- “इससे पहले, ईश्वरपुर का नाम बदलने के लिए स्थानीय स्तर पर व्यापक जन आक्रोश मार्च निकाले गए थे. एक हिंदू होने के नाते, मैंने भी इस मार्च में भाग लिया था. उसी मार्च का परिणाम है कि आज इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर कर दिया गया. यह सांगली और पूरे राज्य के लोगों के लिए गर्व और सम्मान की बात है. यह निर्णय केवल नाम परिवर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि हिंदू संस्कृति की विरासत को संरक्षित करने का भी है. हिंदू अस्मिता को सुरक्षित रखने के लिए लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकारों का हृदय से आभार!

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m