पटना। बिहार की सियासत इन दिनों पोस्टरों और बयानों के संग दिलचस्प मोड़ ले रही है। शनिवार को राजद ने अपने नेता तेजस्वी यादव को ‘बिहार का नायक’ बताते हुए पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर नया पोस्टर जारी किया। जैसे ही यह पोस्टर सामने आया, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तो पत्रकारों से बातचीत के दौरान एकदम फिल्मी अंदाज में जवाब दिया— “नायक नहीं, खलनायक है वो…”।
तेजस्वी को ‘बिहार का नायक’ बताने पर बीजेपी का पलटवार
दरअसल, राजद के इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा गया था ‘बिहार का नायक’। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजद अब बिहार की राजनीति को नायक और खलनायक की लड़ाई में बदलना चाहती है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया गया। इंडिया गठबंधन के लोगों ने ‘जननायक’ की उपाधि छीन ली। जब जनता में विरोध हुआ तो अब नया नाटक शुरू कर दिया गया है तेजस्वी को ‘नायक’ बना दिया गया। कुछ दिन बाद यही पोस्टर ‘खलनायक’ में बदल जाएगा।
गहलोत ने तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार बताया
बता दें कि गुरुवार को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार बताया गया। राजद का कहना है कि एक और उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान जल्द किया जाएगा।
एनडीए में भी तेज हलचल, शाह ने दिया संकेत
दूसरी ओर, एनडीए भी बिहार चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटा है। चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इस बार एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है। हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इशारा किया है कि नतीजों के बाद विधायक दल की बैठक में एनडीए का मुख्यमंत्री चुना जाएगा।
राजनीति में फिल्मी तड़का
बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी और तंज़ तो आम हैं, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष का यह फिल्मी अंदाज़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दिलीप जायसवाल का यह गाना अब चुनावी रैलियों से लेकर ऑनलाइन मंचों तक सुर्खियां बटोर रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

