उत्तरांचल ग्रामीण बैंक ने प्रदेश में आई आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए आर्थिक सहयोग दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में बैंक के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. इस दौरान बैंक के प्रतिनिधियों ने उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावितों की सहायता एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 35 लाख 49 हजार 371 रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की.
मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान आपदा प्रभावितों की सहायता एवं पुनर्निर्माण कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों की ओर से किया गया सहयोग अत्यंत सराहनीय है और इससे पीड़ितों को राहत मुहैया कराने में भी सहायता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : आधुनिक लैंड पोर्ट परियोजना का काम जोरों पर, सीएम बोले- सीमांत क्षेत्रों के आर्थिक परिदृश्य को बदलने का माध्यम बनेगा ये प्रोजेक्ट
इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन हरिहर पटनायक, राजीव प्रकाश, भारती नौडियाल, हरीश कण्डारी, महिपाल डसीला मौजूद रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

