Australia vs India 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चल रहा है. इस मैच में पहेल बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 25 बॉल पर 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाए. ये पारी छोटी रही, लेकिन इसके दम पर हेड ने इतिहास रच दिया. इस छोटी सी पारी के दम पर हेड 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 76 पारियों में हासिल की और स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 79 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे.

ट्रेविस हेड 79 वनडे मैचों में अब तक 3007 रन बना चुके हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 7 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. उनके करियर की सबसे सबसे यादगार पारी 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आई थी, जब उन्होंने भारत के खिलाफ 137 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. टीम इंडिया के खिलाफ हेड का बल्ला हमेशा ही चलता रहा है, लेकिन तीन मैचों की इस सीरीज में वो सिर्फ 65 रन बना पाए.
2016 में डेब्यू, 2022 से लगातार खेल रहे
बाएं हाथ के तूफानी ओपनर ट्रेविस हेड का वनडे करियर 2016 में शुरू हुआ था, लेकिन बीच में वह लगभग चार साल तक टीम से बाहर रहे. साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने के बाद उन्होंने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की थी. इस मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था और तभी से वो कंगारू टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 3000 ODI
ट्रेविस हेड – 76 पारियां
स्टीव स्मिथ – 79 पारियां
माइकल बेवन – 80 पारियां
जॉर्ज बेली – 80 पारियां
टीम इंडिया का दुश्मन क्यों कहा जाता है?
ये वही ट्रेविस हेड हैं, जिन्हें टीम इंडिया का दुश्मन माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ सालों में उन्होंने भारत के खिलाफ कई अहम मुकाबलों में निर्णायक प्रदर्शन किया है. चाहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 की बात हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की. हर बार ट्रेविस हेड ही भारत की जीत के रास्ते में दीवार बनकर खड़े हो गए और कंगारू टीम को विजयी बनाया.
टीम इंडिया को मिला 237 रनों का टारगेट
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई. बाएं हाथ के बल्लेबाज मैट रेनेशॉ ने 56 गेंदों पर 58 रन किए, वहीं भारत के लिए हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले. अब टीम इंडिया 237 रनों का टारगेट चेज करने उतरी है. हालांकि टीम इंडिया ये सीरीज पहले 2-0 से गंवा चुकी है और आज उसके सामने इज्जत बचाने की चुनौती है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन)- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)- मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

