पटना। बिहार में जारी चुनावी सरगर्मी के बीच सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मोर्चा संभाल लिया है। बिहार सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की निष्पक्ष और स्वच्छ छवि देश के लिए गौरव का विषय है और उनके बिहार आने से राज्य को हमेशा सकारात्मक संदेश और लाभ मिलता है।
संतोष सुमन ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री बिहार के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में उनकी निष्पक्ष और स्वच्छ छवि है। उनके आने से निश्चित रूप से बिहार को फायदा ही होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचना पर जवाब देते हुए सुमन ने महागठबंधन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना बिल्कुल सही है कि जितने भी महागठबंधन के लोग भ्रष्टाचार की बात करते हैं, वे खुद उस अंधेरी कोठरी में डूबे हुए हैं। ये सब जमानत पर बाहर हैं — चाहे राहुल गांधी हों, तेजस्वी यादव हों या लालू यादव। ये सब मिलकर भी प्रधानमंत्री मोदी का सामना नहीं कर सकते।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

