Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसने उन्होंने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
बता दें कि सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित ने शतक जड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शतकों की संख्या 50 तक पहुंचा दी। रोहित ने 105 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं। इसी प्रदर्शन के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर को भी पीछे छोड़ दिया। पहले 49 शतकों के साथ डेविड वॉर्नर 10वें स्थान पर थे, जो अब 11वें नंबर पर खिसक गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के शतक इस प्रकार हैं:
- वनडे क्रिकेट: 33 शतक
- टेस्ट क्रिकेट: 12 शतक
- टी20 इंटरनेशनल: 5 शतक
50 शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बने रोहित
वनडे क्रिकेट में रोहित के बल्ले से आया यह 33वां शतक है। इसके साथ ही वे 50 या इससे अधिक इंटरनेशनल शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
- सचिन तेंदुलकर: 100 शतक
- विराट कोहली: 82 शतक
- रोहित शर्मा: 50 शतक
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने की सूची में रोहित तीसरे स्थान पर हैं, जबकि विराट और सचिन अभी भी उनके आगे हैं। विराट ने 51 और सचिन ने 49 वनडे शतक जड़े हैं।
ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने रोहित
रोहित शर्मा अब पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 वनडे शतक जड़े हैं। इससे पहले यह लिस्ट रोहित के ही नाम थी, जिनके पास 9 शतक थे। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली 8-8 शतकों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

