चंकी बाजपेयी, इंदौर। लोकायुक्त की कार्रवाई में रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के यहां बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। बेटे बेटी के नाम से 3 बैंक लॉकरों के खुलने के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ गया है। बताया जा रहा चल अचल संपत्ति का आंकड़ा 29 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
दरअसल इंदौर लोकायुक्त अधिकारी सुनील तालान ने बताया कि शिकायत के अनुसार पिछले दिनों इंदौर-ग्वालियर में 8 टीमों के द्वारा रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के यहां कार्रवाई की गई थी। टीम के द्वारा चल अचल संपत्ति का आंकलन किया गया। अब उनके बैंक लाकर जो उनके बेटी और बेटे के नाम से थे उसकी जांच पड़ताल की गई जिसमें सोने चांदी के जेवरात और हीरे के आभूषण मिले हैं।
बैंक लॉकर में डेढ़ करोड़ के जेवरात मिले
बताया जा रहा कि देवास नाका स्थित केनरा बैंक के लॉकर में रखे हुए डेढ़ करोड़ रुपए के जेवरात मिले हैं जबकि एचडीएफसी बैंक के लॉकर से 2 करोड़ 35 लाख के जेवरात मिले हैं। लोकायुक्त की टीम को इन बैंक लॉकरों को खोलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल देखना होगा कि आने वाले समय में रिटायर्ड आबकारी अधिकारी की संपत्ति का आंकड़ा कहां तक जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

