रणधीर परमार, छतरपुर। श्रीकृष्ण यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह कोई शैक्षणिक उपलब्धि नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रील हैं। यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं लगातार कैंपस, क्लासरूम, गलियारों और प्रैक्टिकल लैब तक में रील्स शूट कर रहे हैं और उन्हें इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपलोड कर रहे हैं। इन वीडियोज में छात्र न केवल गानों और ट्रेंडिंग ऑडियो पर एक्टिंग करते दिख रहे हैं, बल्कि कई रील्स यूनिवर्सिटी यूनिफॉर्म में शूट की गई हैं।

इसी तरह जिला अस्पताल में भी युवाओ के द्वारा रील बनाई गई जो कि वायरल हो गई, वही अब जिला अस्पताल और यूनिवर्सिटी युवाओ की रील बनाने की पहली पसंद बन गई है।

रील बनाने का ट्रेंड, शिक्षा पर असर

जानकारी के अनुसार, कई छात्र-छात्राएं क्लास टाइम में ही रील बनाने में व्यस्त रहते हैं। कुछ वीडियो तो लेक्चर हॉल के अंदर या यूनिवर्सिटी भवन की छतों पर शूट किए गए हैं। इससे न केवल यूनिवर्सिटी का अनुशासन प्रभावित हो रहा है बल्कि पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां शिक्षण संस्थान की गरिमा के खिलाफ हैं।

यूनिवर्सिटी में पढ़ाई छोड़कर शूट हो रहे रील्स

यूनिवर्सिटी प्रशासन की चुप्पी पर सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियोज़ को लेकर अब प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। छात्रों की ये गतिविधियाँ खुलेआम यूनिवर्सिटी कैंपस में हो रही हैं, लेकिन अब तक प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह की रोक-टोक या चेतावनी जारी नहीं की गई है। रील्स का बढ़ता क्रेज और जिम्मेदारी का सवाल रील्स बनाना युवाओं में एक नया ट्रेंड बन चुका है, लेकिन जब यह शैक्षणिक संस्थानों की मर्यादा को प्रभावित करने लगे तो जिम्मेदारी का सवाल भी उठता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H