बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आज विधि-विधान के साथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विराजित हो गई. अब शीतकाल के दौरान भक्त ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे.

बता दें कि 23 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, इस साल 17.39 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं. वहीं गंगोत्री धाम में 7,57,762 और यमुनोत्री धाम में 6,45,000 तीर्थयात्री पहुंचे हैं. अब तक कुल 49.30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : वाह रे ‘नगर सरकार’… कूड़े की दुर्गंध से पहले ही परेशान थे स्थानीय निवासी, आग लगी तो शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, थक हारकर लोगों ने उठाया ये कदम

23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के साथ यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद कर दिए गए. कपाट बंद होने से पहले यमुनोत्री धाम की दानपेटी खोली गई थी. दानपेटी से लाखों रुपए निकले, जो भक्तों ने चढ़ावा चढ़ाया था. यमुनोत्री धाम में इस साल 6,45,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे और दिल खोलकर दान किया. यमुनोत्री मंदिर समिति को रसीद बुकों और दानपात्र से 50 लाख रुपये का चढ़ावा मिला है. हालांकि, ये आंकड़ा पिछले साल की अपेक्षा कम है. पिछले साल इससे ज्यादा चढ़ावा मिला था.