Rajasthan News: जोधपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में 21 दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार से वाहनों की फिटनेस जांच फिर शुरू हो गई। बीजेएस स्थित आरटीओ में रोजाना करीब 70 वाहनों की फिटनेस होती है। जांच बंद रहने से सैकड़ों अनफिट वाहन सड़कों पर दौड़ते रहे, जिसने सड़क सुरक्षा और बीमा क्लेम प्रक्रियाओं को प्रभावित किया।

अप्रैल में परिवहन विभाग ने निजी फिटनेस स्टेशनों को ऑटोमेटेड सिस्टम की कमी के कारण बंद कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ स्टेशन संचालक हाईकोर्ट पहुंचे, जहां एकल पीठ ने आरटीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं। इसके बाद विभाग ने फिटनेस जांच पूरी तरह रोक दी थी।
मुख्यालय के निर्देशों के बाद अब मैन्युअल फिटनेस जांच शुरू की गई हैं। साथ ही, सरकार ने हाईकोर्ट की एकल पीठ के फैसले के खिलाफ खंडपीठ में अपील दायर की हैं। जिला परिवहन अधिकारी छगन मालवीय के मुताबिक 21 दिनों में करीब 1500 वाहनों की फिटनेस जांच नहीं हो सकी, जिनमें ऑटो रिक्शा, बस, ट्रक और अन्य कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। बिना फिटनेस वाहन चलाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना है। इस कदम से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और वाहन मालिकों को राहत मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव : अब दो नहीं एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे मोदी, एक नवंबर को राज्योत्सव समेत कई कार्यक्रमाें में होंगे शामिल
- अयोध्या के बाद अब काशी की बारीः देव दीवाली पर जगमगा उठेगी ‘बाबा’ की नगरी, 84 घाटों पर जलाए जाएंगे लगभग 25 लाख दिए
- डॉ. खेमरिया बने दिव्यांगजन आयुक्त, राज्य सरकार के सचिव के समकक्ष रहेगा पद, आदेश जारी
- कुरनूल बस हादसे से पहले का CCTV वीडियो वायरल, नशे में थे बाइक सवार : दावा- बस में रखे 234 स्मार्ट फोन में ब्लास्ट से भड़की आग; ड्राइवर, क्लीनर गिरफ्तार
- दिवाली पर जानलेवा बना देसी पटाखा: चिंगारी से 4 साल की अनुष्का की आंख की कॉर्निया में छेद, दिल्ली AIIMS रेफर, इधर कार्बाइड गन से 24 साल का सूरज भी चोटिल

