रोहित कश्यप,मुंगेली। मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र में गार्डन निर्माण में ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. शहर के नगर पालिका क्षेत्र में गार्डन निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने लगभग 1 करोड़ 59 लाख रूपयें की ऱाशि स्वीकृत की थी. साथ ही इस गार्डन निर्माण में पार्षद निधि से और भी राशि लगाई जा चुकी है. लेकिन गार्डन निर्माण के बगैर ही नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा पूरी राशि का गबन कर लिया गया.
गार्डन भ्रष्टाचार मामले पर छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संदीप तिवारी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी. सीजे पी रामचंद्र मेनन व जस्टिस पीपी साहू की युगलपीठ ने मुंगेली गार्डन में हुए भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर लगाई गई जनहित याचिका पर सुनवाई की. इस सुनवाई में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सचिव, डायरेक्टर, संभागायुक्त बिलासपुर, कलेक्टर मुंगेली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली तथा नगर पालिका परिषद् मुंगेली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.,
याचिका में कहा गया शासन द्वारा मुंगेली में 1.59 करोड़ की लागत से गार्डन का निर्माण किया जा रहा था, जिसमें अधिकारियों ने मिलीभगत कर बिना काम कराए ठेकेदारों को लाखों-करोड़ों का बिल बना भुगतान कर दिया गया है. साथ ही गार्डन निर्माण की पूरी राशि आहरित कर दी गई और आज तक गार्डन निर्माण नही हो सका.
मुंगेली गार्डन भ्रष्टाचार मामले में जनहित याचिका लगने पर हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिस के चलते नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की प्रांरभिक सुनवाई के बाद युगलपीठ ने नगरीय प्रशासन के सचिव, संचालक, कमिश्नर बिलासपुर, कलेक्टर मुंगेली, सीएमओ मुंगेली व नगरपपालिका परिषद् मुंगेली को नोटिस जारी कर जवाब देने कहा है. इस जनहित मामले की आगामी सुनवाई दिवाली के बाद होगी.