शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बैक टू बैक कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। इसके अलावा सीएम अनूपपुर और जबलपुर के दौरे पर भी रहेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 10 बजे “पेडल टू प्लांट कार्यक्रम, नया भारत हरा भारत में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” सुनेंगे। वार्ड 27, बूथ 48, कमला नगर, करुणा धाम मंडल, दक्षिण पश्चिम विधानसभा में मन की बात का श्रवण करेंगे। दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे। जहां “मध्यप्रदेश एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025” समारोह में शामिल होंगे।

अनूपपुर और जबलपुर दौरे पर सीएम

इसके बाद दोपहर 1 बजे भोपाल से अनूपपुर रवाना होंगे। दोपहर 02:30 बजे अनूपपुर के ग्राम पारसी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। अनूपपुर से 3:45 बजे जबलपुर जाएंगे। शाम 4:05 बजे: महाकौशल कॉलेज, जबलपुर कैंट विधानसभा में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां रोड शो, महाकौशल कॉलेज के नवीन भवन का लोकार्पण, प्रतिभा सम्मान समारोह, शाम 05:30 बजे होटल विजन महल, जबलपुर में स्थानीय कार्यक्रम, शाम 6:45 बजे: एमपीटी कलचुरी रेजिडेंसी, एमपीईबी कल्चरल ग्राउंड- “चर्चा” करेंगे। रात 8 बजे कलेक्टर कार्यालय, जबलपुर में जबलपुर संभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी की बैठक लेंगे। वहीं रात 10 बजे जबलपुर से भोपाल वापस लौटेंगे।

देवास जाएंगे पीसीसी चीफ

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज देवास जिले के दौरे पर रहेंगे। वे 3 बजे इंदौर से देवास पहुंचेंगे। जहां रेल परियोजना के लिए उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बीते एक माह से अनशन पर बैठे किसानों से मुलाकात करेंगे।

जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति आज

मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में 25 से 27 अक्टूबर, 2025 तक मड़ई उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज रविवार को जनजातीय परंपराओं और वीरांगनाओं की गाथाओं पर आधारित प्रस्तुतियां होंगी। इसके अलावा संबलपुरी करमा व डालखाई नृत्य और भवाड़ा नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा ।

ट्राइबल एग्जीबिशन

जनजातीय संग्रहालय में गोंड जनजातीय चित्रकार दिनेश श्याम की कृतियों की 65वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 30 अक्टूबर 2025 तक ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में हर दिन मंगलवार से रविवार को देखी जा सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H