उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल फैलता जा रहा है. सीएम योगी के नेतृत्व में रोड कनेक्टिविटी लगातार बढ़ी है. 2017 के बाद से एक्सप्रेसवे की संख्या बढ़ी है. इससे पहले प्रदेश में केवल डेढ़ एक्सप्रेसवे ही थे. लेकिन अब ये संख्या बढ़कर 7 हो गई है. इसके अलावा 5 निर्माणाधीन है. 10 पर सर्वे चल रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि ‘वर्ष 2017 तक उत्तर प्रदेश के पास सिर्फ डेढ़ एक्सप्रेस-वे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय गुणवत्ता से युक्त 07 क्रियाशील एक्सप्रेस-वे हैं. 05 एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन हैं. 10 एक्सप्रेस-वे पर सर्वे का काम चल रहा है. डबल इंजन सरकार में निर्मित Connectivity, Opportunity और Prosperity के वाहक ये एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट को डेस्टिनेशन तक एक्सप्रेस स्पीड से ले जाने का कार्य कर रहे हैं.’
इसे भी पढ़ें : यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद, VVIP मूवमेंट को देखते हुए गाजियाबाद में डायवर्जन प्लान लागू
हालही में यूपी कैबिनेट ने 90.84 किलोमीटर लंबे फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) के निर्माण को मंजूरी दी है. 7488 करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट 548 दिनों में पूरा होगा. इसके बन जाने से गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway), आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) आपस में जुड़ जाएंगे. इस एक्सप्रेसवे का सीधा लाभ इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई के लोगों को मिलेगा. यह कनेक्टिविटी प्रदेश में औद्योगिक विकास और तरक्की की राह खोलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

