Shreyas Iyer Injury Update : जिस बात का डर था वही हुआ. जब श्रेयस अय्यर सिडनी वनडे में चोटिल हुए तो दर्द से कराह उठे थे. उनका वीडियो देख फैंस टेंशन में थे. उन्हें चिंता थी कि अय्यर की चोट कितनी गंभीर है. अब अय्यर की चोट पर बड़ा अपडेट आया है.
Shreyas Iyer Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज का शोर थम चुका है. भारत ने भले ही सिडनी वनडे को 9 विकेट से जीता था, लेकिन वो सीरीज बचाने में नाकाम रहा. क्योंकि पहले दोनों मुकाबले टीम इंडिया हार गई थी. लिहाजा ये सीरीज 2-1 से कंगारू टीम ने अपने नाम की. सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पसलियों की चोट के कारण अब कम से कम तीन हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं.
अब सवाल ये है कि आखिर अय्यर को हुआ क्या है, उन्हें कैसे चोट लगी थी? तो यहां जान लीजिए कि सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे में यह बल्लेबाज कैच लेने के दौरान चोटिल हुआ था. यह घटना सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान घटी थी. श्रेयस अय्यर ने हर्षित राणा की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए जोरदार डाइव लगाई, गेंद उनके हाथ में तो आई, लेकिन गिरते समय उनका शरीर अजीब स्थिति में मुड़ा और बाईं पसली में चोट लग गई. दर्द से कराहते हुए अय्यर को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया था.
अय्यर की चोट पर बड़ा अपडेट
श्रेयस अय्यर की चोट पर जो अपडेट आया है, वो फैंस को दुखी कर रहा है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि अय्यर को मैच के तुरंत बाद स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां शुरुआती जांच में पसलियों में चोट की पुष्टि हुई. फिलहाल उन्हें BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आगे की जांच के लिए रिपोर्ट करना होगा.
कब तक मैदान से दूर रहेंगे श्रेयस अय्यर?
डॉक्टरों की प्रारंभिक सलाह के अनुसार, अय्यर को कम से कम तीन हफ्ते तक आराम की जरूरत होगी. अगर जांच में हेयरलाइन फ्रैक्चर पाया गया, तो रिकवरी में इससे भी ज्यादा समय लग सकता है. फिलहाल बीसीसीआई उनके रिटर्न टू प्ले (RTP) की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. कुल मिलाकर मतलब ये है कि श्रेयस अय्यर की चोट की गंभीरता और ठीक होने में लगने वाले समय का अभी क्लियर पता नहीं चल पाया है.
साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलना संदिग्ध
टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. यह सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी. ऐसे में अय्यर का उस सीरीज में खेलना संभावनाओं पर टिका है. बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार ‘अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि अय्यर उस समय तक फिट हो पाएंगे या नहीं.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा अय्यर का प्रदर्शन?
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान थे. पहले दो वनडे में उन्हें बैटिंग का मौका मिला था, जबकि आखिरी मैच में बारी नहीं आई. अय्यर पहले मैच में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे, फिर दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार 61 रनों की पारी खेली थी. तीसरे वनडे में चोट के कारण वे बल्लेबाजी नहीं कर सके.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

