राहुल शर्मा, भिंड। जिले के रतवा गांव में ऐतिहासिक दधीश्वर शिव मंदिर में गड़े धन की खोज में नंदी की मूर्ति खंडित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मंदिर पुजारी की फरियाद पर मौ थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

1400 साल पुराना दधीश्वर शिव मंदिर

दरअसल मौ थाना इलाके के वियाबान जंगल में 1400 साल पुराना 11वीं शताब्दी पृथ्वीराज काल का दधीश्वर मंदिर पहाड़ी के ऊपर स्थित मंदिर में विशाल शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित है। रतवा गांव के ही रहने वाले राधा कृष्णा दुबे नित्य प्रति सुबह शाम पूजा करने जाते है। शाम को जब वह पूजा करने गए तो सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन सुबह होते ही जब उन्होंने मंदिर के दरवाजे खोले तो हक्के बक्के रह गए। मंदिर में विशालकाय नंदी की प्रतिमा उखड़ी पड़ी थी और वहां पर 10 फुट से ज्यादा गहरा गड्ढा था।

26 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर ॐ अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए बाबा के दर्शन

विधि विधान से जलाभिषेक कर प्रतिष्ठित करेंगे

जैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि गड़े धन (दफीना) खोजने वाले असमाजिक तत्वों ने नंदी की प्रतिमा को खंडित किया है। पुजारी राधा कृष्ण की फरियाद पर मौ थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। 2 महीने पहले भी नंदी को अपने स्थान से हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन मामले को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। अब स्थानीय निवासी नंदी प्रतिमा को पुनः यथास्थान स्थापित कर सोमवार को विधि विधान से जलाभिषेक कर प्रतिष्ठित करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H