आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. बैठक में आईबी चीफ अरविंद कुमार प्रदेश के डीजीपी बस्तर आईजी और साथ ही तेलंगाना और उड़ीसा से एसपी और कलेक्टर के अलावा सीआरपीएफ के डीजी और आईजी भी शामिल हैं.

बैठक में मुख्य रूप से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए चर्चा की जाएंगी. बैठक में संसाधनों के ऊपर भी चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि बस्तर में 7 बटालियन को तैनात किया जाना है. हालांकि, इस बात पर किसी ने मुहर नहीं लगाई है, लेकिन बैठक में इस पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बैठक में नक्सलियों के खात्मे के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाए जाने के ऊपर भी निर्देश दिए जा सकते हैं.

बैठक में नक्सलियों को उखाड़ फेंकने की तैयारी की जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा नेटवर्क का है. कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या है, जिसके कारण नक्सलियों को काफी फायदा पहुंचता है, उस पर भी चर्चा होगी. केंद्र का यह दावा था कि 2022 तक नक्सल मुक्त हो सके. उसको लेकर चर्चाएं की जाएगी.