Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर चल रहा है। सभी पार्टी के नेता चुनावी रैली कर रहे हैं। एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक बड़ा वादा किया है। तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सत्ता में आने पर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन और 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने का वादा किया है। इस दौरान उनके साथ महागठबंधन में डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी भी मौजूद थे।
बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जानबूझकर कारखाने नहीं लगने दिए। इसके साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, 17 महीने में बुहत काम हुआ था, अगर चाचा जी नहीं पलटे होते तो और काम होता। कांग्रेस और गठबंधन पर कहा कि हम लोग साथ प्रचार कर रहे हैं, आगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ भी प्रचार शुरू होगा। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी ने किसी का नुकसान नहीं किया है और न तेजस्वी से किसी को शिकायत है। बिहार की जनता ने पिछली सरकार को 20 साल दिए और अब हम केवल 20 महीने मांग रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने के वादों की लिस्ट में कहा कि, सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधि का मानदेय दोगुना कर दिया जाएगा। इसके अलावा सोनार,नाई, लोहार और बढ़ई पेशे से जुड़े लोगों को स्वरोजगार के लिए एकमुश्त पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। तेजस्वी यादव ने बिहार में उद्योग धंधें न लगने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा, बोले कि बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां, आईटी पार्क समेत सारे उद्योग गुजरात ले गए और बिहार को सिर्फ धोखा और ठेंगा दिखाया। बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी इन दिनों महागठबंधन के नेताओं के साथ लगातार रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान वे कई बड़े वादे और घोषणाएं भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस और राजद को बताया जुमलेबाज, कहा- विकसित प्रदेश की ओर बढ़ रहा बिहार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

