कुमार इंदर, जबलपुर। उत्तरप्रदेश से भागकर शादी करने एमपी पहुंचे प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुजफ्फरनगर से भागे प्रेमी जोड़े को जबलपुर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मुस्लिम युवक और हिंदू युवती जबलपुर आकर कोर्ट में प्रेम विवाह करना चाह रहे थे। इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से दोनों ने वकील से संपर्क किया था।
शादी के संबंध में कानूनी परामर्श ले रहा था
दरअसल शादी के संबंध में वकील से कानूनी सलाह लेने के बाद प्रेमी जोड़ा जबलपुर पहुंचा था। जबलपुर जिला न्यायालय पहुंचकर प्रेमी जोड़ा शादी के संबंध में दीपक पटेल से कानूनी परामर्श ले रहा था। तभी मुजफ्फरनगर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर प्रेमी जोड़े को ओमती थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
स्कूल टीचर बन बुजुर्ग से ठगीः फर्जी टेक्स्ट मैसेज बनाकर भेजा, कुछ देर बाद अकाउंट देखा तो पैसे गायब,
युवक मुजफ्फरनगर और युवती मेरठ की
मुस्लिम युवक तालिब मुजफ्फरनगर का रहने वाला और युवती मेरठ की बताई जा रही है। मुजफ्फरनगर थाने में युवक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। मुजफ्फरनगर पुलिस प्रेमी जोड़े को कब्जे में लेने रवाना हो गई है। फिलहाल प्रेमी जोड़ा को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। मामला लव जिहाद से भी जुड़ रहा है। जानकारी राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी ओमती ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

