रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैबिनेट की 24 अक्टूबर को अहम बैठक होने वाली है. बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लेने की संभावना है, जिसकी वजह से बैठक पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं.
भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक में सबसे पहले नगरीय निकाय चुनाव को अप्रत्यक्ष तरीके से कराए जाने पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा गृह निर्माण मंडल के बनाए मकानों की कीमत कम करने के साथ नई औद्योगिक नीति को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा अन्य विषयों पर भी निर्णय लिए जाएंगे.
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. पहले चुनाव के लिए अध्यक्ष पद का आरक्षण निकालने के बाद मध्यप्रदेश की तर्ज पर अप्रत्यक्ष तरीके से अध्यक्ष पद के चुनाव पर सरकार के भीतर चर्चा चल रही है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों के नहीं बिकने पर कीमत कम कर बेचने पर महीनों से चर्चा चल रही है.