Harry Brook 135 Run Brilliant Record Century: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और सफेद गेंद के फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैरी ब्रूक इस वक्त चर्चा में है. इस खिलाड़ी ने वो कर दिखाया है, जो इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. जी हां, ब्रूक ने तूफानी शतक के दम पर रिकॉर्डबुक हिला दी और 32 साल पुराना एक गजब रिकॉर्ड तोड़ दिया. ब्रूक ने यह कमाल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में किया. वो वन मैन आर्मी स्टाइल में दिखे और तूफानी शतक कूटकर ये बता दिया कि वो अकेले ही विरोधी टीम पर भारी पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं ब्रूक ने ऐसा कर कर दिखाया और क्यों उनकी चर्चा पूरे विश्व में हो रही है.

दरअसल, न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर पहला वनडे खेला जा रहा है. जिसमें कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी, उसने 35.2 ओवर खेले और बोर्ड पर 223 रन लगा दिए. मतलब भले ही इंग्लिश टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई, लेकिन वो 223 रनों के आकंड़े तक पहुंच गई. हैरानी की बात ये है कि टीम के 11 में से 9 बल्लेबाजों ने सिर्फ 25 रन बनाए. 9 बल्लेबाजों डबल डिजिट पार नहीं कर सके. सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को 200 रनों का आकंड़ा पार करा दिया. इनमें पहला नाम हैरी ब्रूक और दूसरा नाम जेमी ओवरटन का है.

मुश्किल हालात में आए और छा गए हैरी ब्रूक

दरअसल, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी. एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाएगी, क्योंकि उसने महज 10 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए थे. स्कोर 56 पहुंचा तो 6 विकेट हो गए थे, एक तरफ से विकेट गिरते गए, लेकिन कप्तान हैरी ब्रूक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

11 छक्के और 9 चौकों की मदद से 135 रन कूटे

हैरी ब्रूक ने 101 बॉल पर 11 छक्के और 9 चौकों की मदद से 135 रन कूटे. उनके अलावा 8वें नंबर पर जेमी ओवरटन ने 46 रन किए. टीम 25.2 ओवर में 223 रनों तक पहुंच गई. ब्रूक ने 135 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर ये बता दिया कि वो अकेले ही पूरी टीम पर भारी पड़े हैं. उन्होंने कप्तानी पारी खेली है. इस पारी के दम पर उन्होंने जो रिकॉर्ड तोड़ा, उसके बारे में नीचे जानते हैं…

ब्रूक ने तोड़ा 32 साल पुराना ये रिकॉर्ड

हैरी ब्रूक ने 101 गेंदों में 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जब बाकी बल्लेबाज क्रीज पर टिक भी नहीं पा रहे थे, तब ब्रूक ने एक छोर संभाले रखा और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर टूट पड़े. ब्रूक ने इस पारी के दम पर रॉबिन स्मिथ का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इंग्लैंड की टीम ने 223 रन बनाए, जिनमें से 135 रन अकेले ब्रूक के बल्ले से आए, यानी पूरी पारी के 60.53% रन सिर्फ उन्होंने बनाए. इससे पहले 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रॉबिन स्मिथ ने इंग्लैंड की पारी के 60.28% रन (167/277) बनाए थे. इस तरह ब्रूक इंग्लैंड के लिए एक वनडे पारी में सर्वाधिक प्रतिशत के रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

न्यूजीलैंड कर रही 224 रनों के टारगेट का पीछा

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की हालत शुरुआत से ही खराब रही. ओपनर जेमी स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि बेन डकेट, जो रूट और जैकब बेथल भी जल्द आउट हो गए. मात्र 10 रन के अंदर टीम ने अपने चार मुख्य बल्लेबाज गंवा दिए थे. वहीं कीवी टीम के लिए ज़कारी फाउलकेस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले. 3 विकेट जेकब डफी ने चटकाए. अब कीवी टीम 224 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है.