मुरादाबाद के जामिया एहसान-उल-बनात मदरसे में वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. 13 वर्षीय छात्रा ने कहा है कि वह पढ़ना चाहती है, लेकिन मदरसे वालों ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया. छात्रा ने बताया कि घर में इमरजेंसी के चलते वह कुछ दिन के लिए पिता के साथ गई थी, लौटने पर मदरसा प्रबंधन ने उसके कैरेक्टर पर शक जताया और मेडिकल सर्टिफिकेट की मांग की.

पिता की शिकायत पर पुलिस ने एडमिशन प्रभारी मो. शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा का कहना है कि अब उसकी इज्जत मिट्टी में मिल गई है और उसे समझ नहीं आ रहा कि आगे कहां पढ़े.

इसे भी पढ़ें : BIDA के अधिकारी और दलाल मिलकर… MLA राजीव सिंह का बड़ा आरोप, कहा- किसानों की जमीन चली गई, अब मुआवजा दिलाने के नाम पर हो रही वसूली

आरोप है कि मेडिकल रिपोर्ट लाने से इनकार करने पर छात्रा का नाम मदरसे से काटकर टीसी थमा दी गई. इतना ही नहीं, मदरसे ने दाखिले के समय ली गई फीस भी वापस नहीं की. शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. चंडीगढ़ निवासी व्यक्ति ने मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र दिया है. बता दें कि बच्ची पाकबड़ा के लोधीपुर स्थित एक मदरसे में पढ़ती थी.

  1. छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  2. उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  3. लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें