अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में एक बार फिर फूड विभाग पर सवाल उठ रहे है। दरअसल, एक ग्राहक ने रसगुल्ले में बाल मिलने की शिकायत की है। इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं एक होटल में एक्सपायरी डेट वाला पानी बोलत देने का भी मामला सामने आया है।

सतना शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ताजा मामला स्टेशन रोड स्थित किशोरी मिष्ठान का है। जहां एक ग्राहक ने खरीदकर खाए गए रबड़ी रसगुल्ले में बाल मिलने की शिकायत की है। ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: सीधी में कुछ टेढ़ा: बीच सड़क में आया हैंडपंप, मिस्त्री ने निकाला ऐसा सॉल्यूशन, Video देखकर चौक जाएंगे आप

इसी के साथ शहर के ही ओम रिजॉर्ट होटल से भी एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक कस्टमर को एक्सपायरी डेट वाला पानी परोसे जाने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में ग्राहक होटल प्रबंधन से जवाब मांगते हुए नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में निगम की टैक्स मुहिम से मचा हड़कंप: वार्ड 74 में वसूली से शुरू हुआ विवाद कमिश्नर ‘हाय-हाय’ के नारों तक पहुंचा, पार्षद पति और ननि अधिकारी पर FIR तक दर्ज

ग्राहकों ने दोनों ही मामलों में खाद्य विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लगातार मिल रहे ऐसे मामलों ने शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि विभाग इन घटनाओं पर क्या कार्रवाई करता है ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H