Jalandhar Illegal Houses Case: जालंधर. अवैध रूप से घर बनाना और जमीन कब्जा करने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन हाल ही में जालंधर में बड़े पैमाने पर अवैध जगहों पर 400 घर बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इन 400 मकानों पर अब संकट मंडरा रहा है और यहां जल्द ही जेसीबी चल सकती है.

जानकारी के अनुसार, पावरकॉम ने दावा किया है कि चौगिट्टी क्षेत्र में स्थित डॉ. अंबेडकर नगर के करीब 400 मकान पावरकॉम की 65.50 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए हैं. इसके चलते अब इन घरों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Also Read This: गायक Hansraj Raghuwanshi को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे गए 15 लाख, आरोपी ने खुद को बताया बिश्नोई गैंग का सदस्य

Jalandhar Illegal Houses Case
Jalandhar Illegal Houses Case

लड़ी गई लंबी कानूनी लड़ाई (Jalandhar Illegal Houses Case)

आपको जानकारी हो कि पावरकॉम द्वारा इस जमीन पर मालिकाना हक के लिए 2003 से लंबा केस लड़ा जा रहा था. 2019 में अदालत ने पावरकॉम के पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन इसके बाद भी आज तक इस जमीन को खाली कराने की कार्रवाई नहीं हो सकी.

इसके बाद पावरकॉम ने अदालत के आदेश की अवहेलना के मामले में 27 अक्टूबर को जालंधर स्थित सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की अदालत में पुलिस के खिलाफ मामला रखने का निर्णय लिया है.

Also Read This: बच्चों को अगवा करने की कोशिश… फिर सूझबूझ दिखाकर किडनैपर्स के चंगुल से इस तरह छूटे

लोगों में भय का माहौल (Jalandhar Illegal Houses Case)

आपको बता दें कि इलाके में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. यहां रहने वाले कई लोग यह दावा कर रहे हैं कि इस जगह पर उनका कई वर्षों से हक बना हुआ है, लेकिन अब घर गिराए जाने की आशंका से वे परेशान हैं.

वहीं पावरकॉम की ओर से दलील दी जा रही है कि अदालत ने जमीन पर उनका मालिकाना हक पहले ही स्पष्ट कर दिया है, इसलिए अब कब्जा खाली कराना आवश्यक है.

Also Read This: पंजाब में पराली जलाने का सिलसिला जारी, अमृतसर में 59 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज