हेमंत शर्मा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार दिवाली के त्योहार पर पानी फिर सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में चक्रवात की वजह से छत्तीसगढ़ के साथ भारत के दक्षिण, पूर्व के कुछ राज्य और महाराष्ट्र के इलाकों में अगले एक हफ्ते तक बारिश होगी.

मौसम वैज्ञानिक आरके वैश्य के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को छोड़कर आने वाले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसमें दक्षिण के साथ उत्तर के कुछ इलाकों में बारिश होगी. उत्तर-पूर्व मानसून तो चला गया है, लेकिन दक्षिण भारत में अभी मानसून सक्रिय होता है. इसके प्रभाव से दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी.

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अरब सागर से छत्तीसगढ़ में कुछ प्रभाव नहीं पड़ता. बंगाल की खाड़ी से ही बारिश होती है. बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम अभी है उसका प्रभाव साउथ इंडिया में है. इसी का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा.