Pakistan Tomato Price Crisis: कंगाल और कर्ज के बोझ तले पाकिस्तान को टमाटर ने तगड़ा झटका दिया है। कंगाल पाकिस्तान का ‘टमाटर’ ने ‘दम’ निकाल दिया है। पाकिस्तान में टमाटर 600 रुपए किलो में बिक रहा है। यह कीमत पाकिस्तानी रुपए में है। कुछ दिन पहले यह ₹50-₹100 किलो में बिक रहा था। यानी, कीमतें करीब 400% बढ़ गई है। वहीं फ्री में मिलने वाला धनिया भी दुकानदार 50 रुपये से नीचे का नहीं दे रहे हैं। यह वही पाकिस्तान है, जहां दो साल पहले दुनिया का सबसे महंगा आटा बिका था। जुलाई 2023 में आटे की कीमत 300 पाकिस्तानी रुपये तक चला गया था।

दरअसल अफगानिस्‍तान के साथ जंग का खामियाजा अब पाकिस्‍तान को भुगतना पड़ रहा है।  पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग की वजह से बॉर्डर बंद कर दिया गया है। अब इस स्थिति में दोनों देशों में जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं।

टमाटर के दाम बढ़ने का कारण अफगानिस्तान के साथ तनाव है। बॉर्डर पर 11 अक्टूबर से चल रहे तनाव की वजह से टोर्कहम और चमन जैसी क्रॉसिंग बंद हैं। इससे व्यापार ठप हो गया है। अफगानिस्तान से आने वाले टमाटर के ट्रक रुके हुए हैं, जिससे कराची, लाहौर और इस्लामाबाद जैसे शहरों में सप्लाई चेन टूट गई। लगभग 5,000 कंटेनर दोनों तरफ फंसे हैं।

बॉर्डर पर फंसे हुए हैं ट्रक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर पर भी सब्जियों के कई ट्रक फंसे हुए हैं जिसकी वजह से मंडियों तक माल पहुंच ही नहीं पा रहा है। काबुल में पाक-अफगान चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख खान जान अलोकोजाय का कहना है कि लड़ाई शुरू होने के बाद सभी व्यापार और सामानों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। उन्होंने कहा, ताजे फल, सब्जियां, खनिज, दवाइयां, गेहूं, चावल, चीनी, मांस और डेयरी उत्पाद दोनों देशों के बीच 2.3 अरब डॉलर के वार्षिक व्यापार का बड़ा हिस्सा हैं।

बॉर्डर पर बंदी से नुकसान 

11 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है। यह कदम दोनों के बीच 2,600 किलोमीटर लंबी विवादित सीमा पर जमीनी लड़ाई और पाकिस्तान की तरफ से किए गए हवाई हमलों के बाद उठाया गया, जिनमें दोनों तरफ कई लोगों की मौत हुई। यह झड़पें 2021 में तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद से अब तक की सबसे भीषण मानी जा रही हैं। काबुल स्थित पाक-अफगान चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख खान जान अलोकोजई ने बताया कि लड़ाई शुरू होने के बाद से दोनों देशों के बीच सभी तरह का व्यापार और ट्रांजिट बंद है। उन्होंने कहा, ‘हर गुजरते दिन के साथ दोनों देशों को करीब 10 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा है। दोनों देशों के बीच करीब 2.3 अरब डॉलर सालाना व्यापार होता है, जिसमें ताजे फल-सब्जियां, खनिज, दवाइयां, गेहूं, चावल, चीनी, मांस और डेयरी उत्पादों का प्रमुख योगदान है।

दो साल पहले ‘दुनिया का सबसे महंगा आटा’ बिका था

इससे पहले जुलाई 2023 में पाकिस्तान में आटा की कीमत 320 रुपए किलो तक पहुंच गई थी। कराची में 20 किलो आटे का बैग 3,200 रुपए तक पहुंच गया था। ये पाकिस्तान के 58 साल के इतिहास में सबसे ऊंचा था। इसे ‘दुनिया का सबसे महंगा आटा’ कहा गया। वहीं, पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में खुदरा बाजारों में चीनी की कीमतें भी 160 रुपए प्रति किलोग्राम तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m