GOLD PRICE DROP: निवेशकों और ज्वेलरी खरीदारों के लिए इस हफ्ते बड़ी खबर है. बीते चार कारोबारी दिनों में सोने के दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. जहां कुछ दिन पहले तक गोल्ड अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था, वहीं अब इसकी कीमत में करीब ₹7,000 प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई है. यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में साफ नजर आ रही है.

Also Read This: Google Pixel 9 Pro Fold पर धमाकेदार ऑफर, 50 हजार से ज्यादा सस्ता हुआ फोन

GOLD PRICE DROP
GOLD PRICE DROP

MCX पर सोना हुआ ₹7,300 से ज्यादा सस्ता

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 20 अक्टूबर को दिसंबर एक्सपायरी वाले 999 शुद्धता के गोल्ड का भाव ₹1,30,624 प्रति 10 ग्राम था. लेकिन शुक्रवार तक यही दर घटकर ₹1,23,255 प्रति 10 ग्राम रह गई. यानी महज पांच कारोबारी दिनों में सोना ₹7,369 प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया.

Also Read This: Forbes Asia की ‘100 स्टार्टअप्स टू वॉच’ लिस्ट में भारत का जलवा: 18 भारतीय कंपनियों ने बनाई जगह, ₹8779 करोड़ वैल्यू वाले स्टार्टअप तक शामिल

घरेलू बाजार में भी टूटी कीमतें (GOLD PRICE DROP)

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,26,730 प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, शुक्रवार की शाम तक यह घटकर ₹1,21,518 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इस तरह सिर्फ एक हफ्ते में घरेलू बाजार में सोना ₹6,115 प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है.

विभिन्न कैरेट के सोने की मौजूदा कीमत (प्रति 10 ग्राम)

  • 24 कैरेट गोल्ड – ₹1,21,518
  • 22 कैरेट गोल्ड – ₹1,21,030
  • 20 कैरेट गोल्ड – ₹1,11,310
  • 18 कैरेट गोल्ड – ₹91,140

(ध्यान दें: इन दरों में 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं. ज्वेलरी बनवाते समय यह अतिरिक्त शुल्क शहर और दुकान के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.)

Also Read This: Reliance और Facebook का बड़ा धमाका: बनाई नई AI कंपनी, ₹855 करोड़ से बदलेगा भारत का डिजिटल फ्यूचर

गिरावट के पीछे क्या हैं कारण?

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, हाल के महीनों में सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही थीं. इससे निवेशकों ने मुनाफावसूली (Profit Booking) शुरू कर दी, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा.

इसके अलावा, अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ तनाव में नरमी आने से भी गोल्ड की सेफ-हेवन डिमांड घट गई है. जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में जोखिम कम होता है, तो निवेशक सोने से पैसा निकालकर स्टॉक मार्केट या अन्य एसेट्स में निवेश करने लगते हैं.

आगे क्या रहेगा रुझान? (GOLD PRICE DROP)

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक आर्थिक माहौल स्थिर रहा तो सोने की कीमतों में फिलहाल बड़ी तेजी की संभावना कम है. हालांकि, फेस्टिव सीजन और शादी के मौसम में ज्वेलरी की मांग बढ़ने से कुछ सुधार जरूर देखने को मिल सकता है.

Also Read This: बाबा वंगा की स्वर्ण भविष्यवाणी: क्या 2026 में यह पीली धातु नई ऊँचाइयों को छुएगी?