शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 127 वां संस्करण कार्यक्रम भोपाल के कमला नेहरू स्कूल में हुआ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मन की बात सुनी। सीएम डॉक्टर मोहन बोले- पीएम मोदी ने अपने कार्यों के बलबूते, गैर राजनीतिक तरीके से अपनी बात कही। 11 नवंबर को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से हम गुजरात जाएंगे, सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करेंगे।

छठ पर्व पर CM ने सभी को बधाई दी

सीएम डॉ मोहन ने पीएम मोदी के मन की बात की तारीफ की। कहा- पीएम मोदी हर बार मन की बात के माध्यम से प्रेरक प्रसंग का जिक्र करते है। वंदे मातरम से लेकर आजादी के आंदोलन और पूर्व गृह मंत्री वल्लभ भाई पटेल के योगदान को नमन किया। छठ पर्व पर CM ने सभी को बधाई दी। कमला नेहरू स्कूल में अब तक सभी CM किसी न किसी कार्यक्रम में शामिल हुए है।

आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी का संकल्प दिलाया

1 नवंबर को मप्र स्थापना दिवस समारोह है। जुबिन नौटियाल के कार्यक्रम के साथ महाराज विक्रमादित्य नाटक का राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मंचन होगा। विक्रमादित्य ने भारत को गौरान्वित किया था। विक्रमादित्य के आदर्श आज भी सुशासन के आधारस्तंभ है। विक्रमादित्य के जन्म से लेकर राज्यारोहण तक के विवरण का मंचन होगा। CM ने मौजूद सभी लोगों को आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी का संकल्प दिलाया। हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी का नारा सीएम ने बुलंद किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H