अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां ऐतिहासिक देवतालाब शिव मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। गर्भगृह में रखी दान पेटी तोड़कर उसमें रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस ऐतिहासिक मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी है। यह मंदिर हाल ही में सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा करोड़ों की सौगात मिलने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है।
ये है मंदिर की मान्यता
मऊगंज जिले के देवतालाब स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुबह पुजारी ने देखा कि दान पेटी टूटी हुई है और उसमें रखे पैसे गायब हैं। सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। जिसके आधार पर अब आरोपियों की पहचान की जा रही है। आपको बता दें कि यह वही देवतालाब शिव मंदिर है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसे भगवान विश्वकर्मा ने स्वयं बनाया था। मंदिर पूरी तरह पत्थरों से निर्मित है और इसमें चूना या गारा का इस्तेमाल नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: जमीन में गड़े धन की खोज में मंदिर में तोड़फोड़ः नंदी की प्राचीन मूर्ति को बदमाशों ने किया खंडित, पुलिस जांच में जुटी
दिन में तीन बार रंग बदलता है शिवलिंग
स्थानीय श्रद्धालुओं का मानना है कि यह मंदिर एक ही रात में निर्मित हुआ था। यहां की एक और अनोखी मान्यता है कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग दिन में तीन बार रंग बदलता है, जो भक्तों के लिए आज भी आस्था और रहस्य का केंद्र है। मंदिर में कुल पांच मूर्तियां विराजमान हैं, जिनमें से चार मूर्तियों को रीवा रियासत के राजाओं ने प्रतिस्थापित कराया था।
ये भी पढ़ें: मऊगंज में अगवा कांड से मचा बवाल! फायरिंग कर युवक के अपहरण से तनाव, आक्रोशित भीड़ ने हाईवे जाम कर गाड़ियों में की तोड़फोड़, एएसपी पर पत्थर फेंकने का प्रयास
CCTV के आधार पर आरोपी की तलाश जारी
मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने करोड़ों रुपये की सौंदर्यीकरण योजना की घोषणा भी की थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक चोरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतने ऐतिहासिक और सुरक्षात्मक मंदिर में चोरी कैसे हो गई ?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

