Virat Kohli and Kane Williamson: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का हाल भी विराट कोहली जैसा हुआ. बस फर्क इतना रहा कि कोहली को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दर्द मिला तो वहीं केन को अपने घर यानी न्यूजीलैंड की सरजमीं पर शर्मसार होना पड़ा. पूरे 7 महीने बाद उन्हें एक ‘बुरा’ दिन देखना पड़ा. आइए जानते हैं कैसे…

Virat Kohli and Kane Williamson: क्रिकेट की दुनिया में कभी-कभी ऐसे दिलचस्प संयोग देखने को मिलते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक अजीब ट्रेंड विराट कोहली और केन विलियमसन को लेकर सामने आया है. इन दोनों दिग्गजों के साथ एक जैसी घटना हो गई. दोनों को एक जैसा ‘जख्म’ मिला, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. ये दोनों लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे और पहले मैच में खाता नहीं खोल सके. पहले विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऐसा हुआ और अब न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन भी अब इसी का शिकार बन गए. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. विलियमसन और कोहली ने लगभग एक साथ ही करियर का आगाज किया था. दोनों अपने-अपने देश के स्टार बैटर हैं.

दरअसल, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई के बे ओवल के मैदान पर पहला वनडे हुआ, जिसमें कीवी टीम ने 4 विकेट से बाजी मारी. इंग्लैंड ने उसके सामने 35.3 ओवर में 224 रनों का टारगेट खा था, जिसे न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मुकाबले के जरिए करीब 7 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले विलियमसन पहली ही गेंद पर आउट होकर गोल्डन डक का शिकार बने.

विराट कोहली वाला ट्रेंड दोहराया

विराट कोहली ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद लगभग 7 महीने के लंबे ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की थी, लेकिन उनकी वापसी भी निराशाजनक रही. वह पहले ही मैच में बिना रन बनाए आउट हो गए थे. अब केन विलियमसन ने भी वही राह पकड़ी. दिलचस्प बात यह है कि विलियमसन 9 साल बाद किसी वनडे मैच में डक पर आउट हुए हैं. उन्होंने पूरे करियर में पहली बार इतना बुरा दिन देखा है.

दिग्गजों को लेकर खड़ा हुआ ये सवाल

विलियमसन और कोहली जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों का लंबे ब्रेक के बाद पहले ही मैच में शून्य पर आउट होना अब क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है. यह सवाल उठता है कि क्या लंबे अंतराल के बाद वापसी का दबाव इन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की लय पर असर डालता है?हालांकि, विराट कोहली ने इस निराशाजनक शुरुआत के बाद तेजी से फॉर्म हासिल कर ली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में शानदार 74 रन की पारी खेली. अब सभी की निगाहें केन विलियमसन पर टिकी हैं कि क्या वह भी जल्द अपनी खोई लय वापस पा सकेंगे और फैंस को एक बार फिर अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का नजारा दिखाएंगे ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H