Lakhwinder Kumar Extradition from USA: अमृतसर. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से 25 अक्टूबर को अमेरिका से भगोड़े अपराधी लखविंदर कुमार को भारत वापस लाने में सफलता हासिल की. लखविंदर को हरियाणा पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया. वह कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और जबरन वसूली, हत्या की धमकी, अवैध हथियार रखने और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में वांछित था.

Also Read This: पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की मौत पर उठे सवाल, कांग्रेस नेताओं ने की अंतिम दुआ

Lakhwinder Kumar Extradition from USA
Lakhwinder Kumar Extradition from USA

हरियाणा पुलिस की मांग पर सीबीआई ने 26 अक्टूबर 2024 को इंटरपोल के जरिए लखविंदर के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था. इसके बाद उसे अमेरिका से प्रत्यर्पण कर 25 अक्टूबर 2025 को भारत लाया गया. सीबीआई, जो भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी) के रूप में कार्य करती है, ने इस ऑपरेशन में सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय किया.

Lakhwinder Kumar Extradition from USA. इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस विश्वभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वांछित अपराधियों का पता लगाने में मदद करता है. पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से 130 से अधिक भगोड़ों को भारत प्रत्यर्पित किया जा चुका है. लखविंदर की गिरफ्तारी को संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है और अब उससे पूछताछ के जरिए गैंग की गतिविधियों के बारे में और जानकारी जुटाई जाएगी.

Also Read This: भुल्लर केस में बड़ा खुलासा: फार्महाउस से हटाए गए कैमरे, सीबीआई को मिली अहम जानकारी