रायपुर. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाए जाने पर स्वीकार किया कि बिना जानकारी के अधिकारियों ने राज्योत्सव का टेंडर जारी कर दिया था और उसे कैंसिल भी कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने बैठक में ये पूछा कि इसकी जानकारी उन्हें क्यों नहीं है. अमरजीत भगत ने कहा कि ऐसी जानकारी न होने से जवाब देने में परेशानी आती है.

अमरजीत भगत ने कहा कि राज्योत्सव नज़दीक है लेकिन उन्होंने सचिव को सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. अमरजीत भगत ने साइंस कॉलेज की जगह छोटी पड़ने की बात को भी नकार दिया. उन्होंने कहा कि राज्योत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर राज्योत्सव मनाया जाता है. इस बार ये आयोजन साइंस कॉलेज में किया जा रहा है ताकि लोगों को नया रायपुर जाने में दिक्कत न आए.

कलाकारों के भुगतान को लेकर अमरजीत ने कहा कि संस्कृति विभाग की हालत भाजपा शासनकाल की अपेक्षा काफी बेहतर हुई है. कलाकारों का बकाया भी काफी कम हुआ है. अमरजीत भगत ने अधिकारियों को कलाकारों के भुगतान के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कलाकारों को पैसे मिलने से उनकी दीपावली अच्छे से मनेगी.