देहरादून. दूसरे राज्य से उत्तराखंड आने वाले वाहनों को अब ग्रीन सेस (Green Cess) देना होगा. प्रदेश में ये व्यवस्था दिसंबर महीने से शुरू हो जाएगी. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कार के लिए ये शुल्क 80 रुपये होगा. जबकि ट्रक से 700 रुपये वसूला जाएगा.

जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2025 से उत्तराखंड में प्रवेश करते ही दूसरे राज्यों के वाहनों से ग्रीन सेस वसूल किया जाएगा. वाहनों पर लगे फास्टैग से ऑटोमैटिक ये शुल्क कट जाएगा. ग्रीन सेस वसूली की इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए राज्य की सीमाओं पर 16 स्थानों पर ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे भी लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड के 6 हजार गांव PMGSY से हुए बाहर, 5800 गांव अब भी रोड कनेक्टिविटी से वंचित

उत्तराखंड सरकार का अनुमान है कि ग्रीन सेस के जरिए हर साल लगभग 100 से 150 करोड़ रुपये तक का राजस्व मिलेगा. ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की सीमाओं पर लगाए गए हैं. इनमें कुल्हाल, आशारोड़ी, नारसन, चिड़ियापुर, खटीमा, काशीपुर, जसपुर और रुद्रपुर जैसे प्रमुख बॉर्डर पॉइंट्स शामिल हैं.