रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 127वें एपिसोड में रायपुर निवासी इंजीनियर कपिल शर्मा के बेंगलुरु शहर के झीलों को नया जीवन देने के अभियान की तारीफ की है. उन्होंने बताया कि कपिल की टीम ने बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में 40 कुओं और छह झीलों का कायाकल्प किया है. खास बात यह है कि उन्होंने अपने इस मिशन में निगमों और स्थानीय लोगों को भी शामिल किया है.
इसे भी पढ़ें : अंतागढ़ में सक्रिय 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश के साथ 4 वीडीसीएम, 9 एसीएम और 8 पार्टी मेंबर शामिल…
रायपुर के निवासी कपिल शर्मा Say Trees के संस्थापक है. Say Trees की यात्रा 2007 में बेंगलुरु में कुछ छोटे प्रसारक, स्वयंसेवी पौधारोपण अभियानों से शुरू हुई. जमीन से जुड़े स्वयंसेवी कार्यक्रम के रूप में हुई शुरुआत अब पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक अग्रणी आंदोलन बन गया है, जो 13 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में प्रकृति आधारित समाधान को बढ़ावा दे रहा है.

Say Trees 20,000 से ज्यादा किसानों के साथ साझेदारी कर एग्रोफॉरेस्ट्री को बढ़ावा देते हुए ग्रामीण आजीविका में विविधता ला रहा है, और उपज आधारित आय के अलावा आय के वैकल्पिक स्रोत दे रहा है.
यही नहीं ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल के लिए समुदायों के साथ संयुक्त प्रयास किया जा रहा है. 50 लाख से ज्यादा पेड़ों का पुनर्स्थापन किया गया है, जिससे ताजा पानी में 5 अरब लीटर अतिरिक्त जलग्रहण हुआ.
भारत में मियावाकी वनों के अग्रणी के रूप में 150 से ज्यादा मियावाकी वनों को शहरी स्थानों में स्थापित किया गया है. Say Trees ने छत्तीसगढ़ में कांकेर, बस्तर, राजनांदगांव और रायपुर क्षेत्रों में लाख से अधिक पेड़ लगाये गए हैं. Say Trees की ओरह से सभी व्यक्तिगत स्वयंसेवकों से पर्यावरण में हो रहे बदलाव के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

