Lalluram Desk : देश-दुनिया के इतिहास में 27 अक्टूबर की तारीख में कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. आज ही दिन भारत के पहले दलित राष्ट्रपति के. आर. नारायणन का जन्म हुआ था. केरल के त्रावणकोर जिले में उझानूर गांव में वह जन्मे थे. सबसे बड़े तारा न्यूट्रॉन की खोज हुई थी. 10वें भारतीय राष्ट्रपति के. आर. नारायण का जन्म हुआ था. जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं के बारें में… (27 अक्टूबर का इतिहास)

पढ़ें 27 अक्टूबर की महत्वपूर्ण घटनाएं
1676-पोलैंड और तुर्की ने वारसा की संधि पर हस्ताक्षर किए.
1795-अमेरिका और स्पेन ने सैन लोरेंजो की संधि पर हस्ताक्षर किए.
1806-फ्रांस की सेना बर्लिन में घुसी.
1811-सिलाई मशीन का आविष्कारक आइजैक मेरिट सिंगर का जन्म.
1920-भारत के पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन का जन्म.
1959-पश्चिमी मेक्सिको में चक्रवाती तूफान से कम से कम 2000 लोग मरे.
1968-मेक्सिको सिटी में 19वें ओलंपिक खेलों का समापन हुआ.
1974-महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजम का निधन.
1978-मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात और इजरायल के प्रधानमंत्री मेनाचेम को शांति का नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया.
1984-भारत के प्रतिभाशाली आल राउंडर क्रिकेटर इरफ़ान पठान का जन्म.
1987-डॉन ब्रैडमैन के ज़माने के महान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विजय मर्चेन्ट का निधन.
1995-यूक्रेन में कीव स्थित चेननोबिल परमाणु संयुत्र सुरक्षा संबंधी खामियों के कारण पूर्णत: बन्द किया गया.
1997-एडिनबर्ग (स्काटलैंड) में राष्ट्रकुल शिखर सम्मेलन सम्पन्न.
2001-हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता प्रदीप कुमार का निधन.
2003-चीन में भूकम्प से 50,000 से अधिक लोग प्रभावित, बगदाद में बम धमाकों से 40 लोगों की
मृत्यु.
2004-चीन ने विशालकाय क्रेन का निर्माण किया.
फ़्रांस के विदेश मंत्री माइकल वार्नियर दो दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे.
2008-केन्द्र सरकार ने अख़बार उद्योग के पत्रकारों और ग़ैर पत्रकारों को अंतरिम राहत की अधिसूचना जारी की.
2010-खगोलविदों ने सबसे बड़ा तारा न्यूट्रॉन की खोज की थी.
2017-कातालूनिया की संसद ने स्पेन से आजादी संबंधी प्रस्ताव को मंजूर किया और सरकार को बर्खास्त करके नये चुनाव कराने के फैसले पर मोहर लगाई.
2018-दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का निधन.
2021-उच्चतम न्यायालय ने पेगासस जासूसी मामले में जांच के लिए विशेषज्ञ समिति बनाई.
2021-भारत ने 5,000 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण
किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

