हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनार ने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने वाले लोग आतंकवादी होते हैं और उनकी हरकतें हमारी सड़कों पर आतंक से कम नहीं होतीं. उन्होंने यह टिप्पणी कुरनूल बस हादसे के संदर्भ में की, जिसमें 20 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी. कमिश्नर ने कहा कि यह कोई साधारण सड़क हादसा नहीं था, बल्कि एक नशे में धुत बाइक सवार की लापरवाही और असंवेदनशीलता की वजह से हुई एक त्रासदी थी, जिससे बचा जा सकता था.
उन्होंने बताया, ‘हादसे के समय बाइक सवार बी. शिव शंकर शराब के नशे में था. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि वह सुबह 2:24 बजे अपनी बाइक में पेट्रोल डलवा रहा था और कुछ ही मिनटों बाद 2:39 बजे उसने कंट्रोल खो दिया जो एक भीषण टक्कर का कारण बना.’
‘शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी’
कमिश्नर ने कहा कि उसके नशे में गाड़ी चलाने के अहंकार ने एक पल को एक भयानक त्रासदी में बदल दिया. सज्जनार ने दोहराया, ‘मैं अपने बयान पर कायम हूं कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हर मायने में आतंकवादी हैं. ये लोग जीवन, परिवार और भविष्य को बर्बाद कर देते हैं. ऐसे कृत्यों को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
‘कोई रियायत नहीं, कोई छूट नहीं, कोई दया नहीं’
उन्होंने बताया कि हैदराबाद में शराब पीकर ड्राइविंग के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस नीति लागू की गई है. जो भी व्यक्ति नशे में वाहन चलाते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कानून का पूरा कड़ा प्रावधान लागू होगा. कोई रियायत नहीं, कोई छूट नहीं और कोई दया नहीं होगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब शराब पीकर गाड़ी चलाना गलती नहीं, बल्कि गंभीर अपराध है, जो जीवन तबाह करता है और इसके लिए सजा अनिवार्य है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

