रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ है। दतिया जिले में ग्रामीणों ने जवानों पर अटैक कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए है। हमला होता देख पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहा से भागे। यह पूरा मामला डिरौलीपर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, जरा ग्राम में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया था। इस पर ग्रामीण नाराज हो गए। शनिवार की रात पुलिस जरा ग्राम में ग्रामीणों का बयान दर्ज कर पहुंची थी। कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता की पिटाई: बीच बाजार पकड़ी कॉलर और फिर जड़ दिए थप्पड़, VIDEO आया सामने

हमला होता देख पुलिसकर्मी वहा से भागे। लेकिन इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं एडीशनल एसपी ने दो लोगों को चोट लगने की बात कही है। फिलहाल आरोपियों पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H