Reliance Investors Profit: मुंबई. भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता निवेशकों के लिए बेहद फायदे वाला साबित हुआ. भले ही बीते सप्ताह दो दिन बाजार बंद रहे, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने मजबूती के साथ हफ्ते का अंत किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 259 अंकों की तेजी के साथ ऊपर बंद हुआ. वहीं, देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1.55 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला.

इनमें सबसे ज्यादा फायदा मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के निवेशकों को हुआ, जिन्होंने एक हफ्ते में ही ₹46,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. इसके बाद टाटा समूह की टीसीएस (TCS) और आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने भी मजबूत प्रदर्शन दिखाया.

Also Read This: चांदी की चमक हुई फीकी! 7 दिन में 20 हजार रुपये लुढ़का भाव, जानिए गिरावट की 5 बड़ी वजह

Reliance Investors Profit

Reliance Investors Profit

रिलायंस ने दिलाई सबसे ज्यादा कमाई

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) उछलकर ₹19.64 लाख करोड़ पर पहुंच गया. सिर्फ एक हफ्ते में कंपनी के निवेशकों को ₹46,687 करोड़ का फायदा हुआ. यह बढ़त मुख्य रूप से ऊर्जा, टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस में कंपनी की मजबूती के कारण आई है.

TCS और Infosys ने भी दिखाई मजबूती (Reliance Investors Profit)

आईटी सेक्टर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया. कंपनी का मार्केट कैप ₹36,126 करोड़ बढ़कर ₹11.08 लाख करोड़ पर पहुंच गया. वहीं, इंफोसिस के शेयरों में भी तेजी आई और कंपनी का मार्केट कैप ₹34,938 करोड़ बढ़कर ₹6.33 लाख करोड़ पर पहुंच गया.

Also Read This: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, सिर्फ 4 दिन में ₹7,000 सस्ता हुआ 10 ग्राम गोल्ड, जानें नई दरें

SBI, Bajaj Finance और Airtel के शेयरों में भी उछाल

सप्ताह के दौरान देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के निवेशकों को ₹13,892 करोड़ का फायदा हुआ. बैंक का मार्केट कैप अब ₹8.34 लाख करोड़ के पार पहुंच गया.

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली. इसका मार्केट कैप ₹11,947 करोड़ बढ़कर ₹6.77 लाख करोड़ हो गया.

वहीं, टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका मार्केट कैप ₹9,779 करोड़ बढ़कर ₹11.57 लाख करोड़ पर पहुंच गया.

इसके अलावा, एलआईसी (LIC) के निवेशकों को भी ₹2,340 करोड़ का फायदा हुआ और कंपनी की वैल्यू बढ़कर ₹5.62 लाख करोड़ हो गई.

Also Read This: Google Pixel 9 Pro Fold पर धमाकेदार ऑफर, 50 हजार से ज्यादा सस्ता हुआ फोन

इन कंपनियों को हुआ घाटा (Reliance Investors Profit)

हालांकि, हर कंपनी के लिए हफ्ता सकारात्मक नहीं रहा. तीन बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई.

  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसका मार्केट कैप ₹43,744 करोड़ घटकर ₹9.82 लाख करोड़ रह गया.
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को ₹20,523 करोड़ का नुकसान हुआ और इसका मूल्य घटकर ₹5.91 लाख करोड़ रह गया.
  • वहीं, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मार्केट कैप में ₹11,983 करोड़ की कमी आई और अब यह ₹15.28 लाख करोड़ पर है.

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में फिर रिलायंस नंबर-1

मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में इस बार भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहला स्थान बरकरार रखा. उसके बाद क्रमशः एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का नाम शामिल रहा.

बाजार का रुख आगे कैसा रहेगा? (Reliance Investors Profit)

विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू और वैश्विक संकेतों के आधार पर आने वाले हफ्तों में भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आईटी और बैंकिंग सेक्टर में कुछ दबाव रह सकता है, लेकिन ऊर्जा, टेलीकॉम और वित्तीय कंपनियों में तेजी की उम्मीद है.

Also Read This: Forbes Asia की ‘100 स्टार्टअप्स टू वॉच’ लिस्ट में भारत का जलवा: 18 भारतीय कंपनियों ने बनाई जगह, ₹8779 करोड़ वैल्यू वाले स्टार्टअप तक शामिल