इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में किसान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। जंगल में पैसों और गहनों से भरा एक बैग मिला। जिसे मालिक को सही सलामत वापिस कर दिया। यह देख पुलिस ने भी उसकी तारीफ की।
मंदिर के पास जंगल में मिला पैसों और जेवर से भरा बैग
दरअसल, दो किसान राजकुमार और राकेश पटेल काम के बाद अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में तेलिया बाबा मंदिर के पास जंगल में उन्हें एक बैग पड़ा मिला। खोलकर देखा तो उसमें सोने के दो मंगलसूत्र, एक चांदी की चेन और नगद राशि थी। कुल मिलाकर करीब दो लाख रुपए का सामान था।
पुलिस मौजूदगी में लौटाया
इस पर दोनों किसानों ने खंडवा के सिटी कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी। पता चला कि ये बैग देड़तलाई के रहने वाले अमित राठौड़ नाम के युवक का था। उसे इसकी जानकारी देकर थाने में बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में लौटा दिया गया।
किसानों की इमानदारी की हो रही तारीफ
किसानों की इस ईमानदारी पर सभी राजकुमार और राकेश पटेल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जहां एक ओर लोग पैसों के लिए आपस में झगड़ रहे हैं। रिश्तो का कत्ल हो रहा है। वहां इस तरह पैसे और गहनों से भरा बैग लौटाकर दोनों किसानों ने मानवता की एक मिसाल पेश की है।
किसान राजकुमार ने बताया कि उन्हें यह बैग गांव जाते वक्त रास्ते में पड़ा मिला था, जिसे लेकर वह कोतवाली थाने आ गए। बैग में मिले दस्तावेजों से नंबर निकालकर अमित राठौर को फोन किया और बैग के बारे में पूछा। फिर अमित के थाने पहुंचने पर पुलिस के सामने उसका बैग लौटा दिया।
बैग पाने वाले ने किसान भाइयों को किया धन्यवाद
बैग पाने के बाद अमित ने कहा कि मैं दोनों ही भाइयों को धन्यवाद देता हूं। झूठ, फरेब के इस दौर में आज भी ईमानदारी जिंदा है। ये बहुत खुशी की बात है, हम किस्मत वाले है जो हमें सामना वापस मिला।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

