DIG Bhullar Foreign Property Investigation: चंडीगढ़. पंजाब के डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर की विदेशी संपत्तियों और बैंक खातों की सीबीआई जांच तेज हो गई है. सीबीआई को जानकारी मिली है कि भुल्लर के पास विदेशों में फ्लैट सहित कई संपत्तियां हैं. इसके अलावा, लुधियाना में 55 एकड़ जमीन और माछीवाड़ा में 20 दुकानों की जानकारी भी सामने आई है. सीबीआई को शक है कि भुल्लर ने अपनी तैनाती के दौरान विदेशों में संपत्तियां अर्जित की हैं. एजेंसी इन संपत्तियों के स्रोत का पता लगाने में जुटी है.
Also Read This: नशे में अंधी पहलवान मां की शर्मनाक हरकत: 5 महीने के मासूम को 1.80 लाख में बेच डाला, अब मांग रही वापिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भुल्लर ने ड्यूटी के दौरान करीब 10 बार दुबई की यात्रा की. सीबीआई ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है और इसके जरिए उनके विदेशी दौरों की जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही, भुल्लर के बैंक खातों में करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है. सीबीआई ने सरकारी और निजी बैंकों के स्टेटमेंट की जांच शुरू कर दी है और पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड मांगा है. यह भी जांच की जा रही है कि ये लेन-देन किन-किन नामों से किए गए. भुल्लर के आयकर रिटर्न की भी जांच शुरू हो गई है.
DIG Bhullar Foreign Property Investigation. सीबीआई विशेषज्ञ अधिकारियों की मदद से आय और खर्च के अंतर की पड़ताल कर रही है, ताकि आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने से पहले ठोस आधार तैयार किया जा सके. यह केस तभी दर्ज होगा जब गृह मंत्रालय इसकी अनुमति देगा. भुल्लर की 14 दिन की न्यायिक हिरासत अगले हफ्ते समाप्त हो रही है.
Also Read This: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा, अमेरिका से लौटे लखविंदर की CBI ने की गिरफ्तारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

