Rajasthan News: राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (डीओआइटी) के संयुक्त निदेशक प्रद्युमन दीक्षित के खिलाफ सनसनीखेज भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।

उन्होंने अपनी पत्नी पूनम दीक्षित उर्फ पूनम पांडे को राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (आरआईएसएल) में फर्जी नियुक्ति दिलाकर हर माह 1.60 लाख रुपये का वेतन हासिल किया। हाईकोर्ट के आदेश पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रद्युमन, उनकी पत्नी और राजकॉम्प के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।
शिकायतकर्ता टी.एन. शर्मा के अनुसार, प्रद्युमन ने निजी कंपनी ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड को सरकारी ठेके में अनुचित लाभ पहुंचाया। इसके बदले अप्रैल 2019 से पूनम को राजकॉम्प में फर्जी नियुक्ति दी गई। हैरानी की बात है कि पूनम कभी कार्यालय नहीं गईं, फिर भी प्रद्युमन उनकी उपस्थिति सत्यापित कर वेतन बिल पर हस्ताक्षर करते थे।
इस तरह अब तक करीब 50 लाख रुपये उनके खाते में जमा हुए। इसके अलावा, ट्राइजीन सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, जिसे प्रद्युमन ने ठेका दिलवाया, ने भी पूनम के खाते में रकम ट्रांसफर की, जो कथित तौर पर रिश्वत थीं।
एसीबी की जांच में प्रद्युमन और पूनम के संयुक्त बैंक खाते (एसबीआई, तिलक मार्ग) में 2017 से 2019 के बीच संदिग्ध लेन-देन का खुलासा हुआ, जिसमें 25-25 हजार रुपये की 15 किश्तें शामिल है।
पढ़ें ये खबरें
- नुआपड़ा उपचुनाव: 14 उम्मीदवार मैदान में, मुख्यमंत्री मोहन माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक करेंगे प्रचार
- माफियाओं की दबंगई: SDM के जब्त कर रखवाए अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को थाने से ले गए, देखती रह गई पुलिस
- धामी सरकार का प्रयास ला रहा रंग, 3 साल में उत्तराखण्ड पहुंचे 23 करोड़ से अधिक पर्यटक, प्रदेश के लाखों लोगों को मिला रोजगार
- रायपुर नगर निगम को 100 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की मिली अनुमति, आदेश जारी…
- जमीन विवाद में किसान को थार से कुचला: बीच बचाव करने पहुंची बेटियों के फाड़े कपड़े, युवती बोली- मेरी छाती पर बैठ गया और… 15 लोगों ने की मारपीट
