अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज में नाबालिग बच्ची के अपहरण और रेप के आरोपी ने बच्ची के पिता का ही फिल्मी अंदाज़ में अपहरण कर लिया। आरोपी ने बंदूक की नोक पर बुज़ुर्ग पिता को अगवा कर 8 घंटे तक बेरहमी से पीटा और पुलिस को देखकर रास्ते में छोड़ भाग निकला। लेकिन मऊगंज पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रेप के आरोपी ने बंदूक की नोंक पर किया पीडिता के पिता का अपहरण
बताया जा रहा है कि अपहरण करने वाला कोई और नहीं, बल्कि वही आरोपी था, जिस पर नाबालिग बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म का केस दर्ज है। आरोपी पंकज सोनी ने बच्ची के पिता मोलई प्रजापति को जबरन गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया और 8 घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा।
बदमाश ने थाना प्रभारी की गाड़ी को मारी टक्कर
घटना की खबर मिलते ही मऊगंज में तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस ने देर रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आरोपी ने भागने की कोशिश में मऊगंज थाना प्रभारी की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। बावजूद इसके, पुलिस ने उसे घेराबंदी कर 12 घंटे के अंदर दबोच लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बची जान
पुलिस ने मौके से अपहरण में उपयोग की गई एक चारपहिया वाहन, दो स्कूटी और एक पल्सर बाइक बरामद की है। वहीं पीड़ित बुज़ुर्ग मोलई प्रजापति को मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मोलई प्रजापति ने बताया कि आरोपी उन्हें लगातार पीटता रहा, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनकी जान बच गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

