वीरेंद्र कुमार/ नालन्दा। बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में रविवार को महागठबंधन की ओर से आयोजित विशाल जनसभा में जोश और जुनून का माहौल देखने को मिला। मंच पर नेताओं का जोश था तो मैदान में जनता का उत्साह उमड़ पड़ा। इस मौके पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज़-ए-बयान से माहौल में नई ऊर्जा भर दी।
अब गुजरात का सिक्का नहीं चलेगा
इमरान प्रतापगढ़ी ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा अमित शाह कल इसी मंच से बड़ी-बड़ी बातें कर गए, लेकिन याद रखिए, बिहार की जमीन पर अब गुजरात का सिक्का नहीं चलेगा। बिहार की तकदीर का फैसला अब बिहार का बेटा करेगा तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और बिहार की जनता करेगी।
जोरदार तालियों से स्वागत
उनके इस बयान पर भीड़ ने जोरदार तालियों और नारों से स्वागत किया। सभा स्थल तेजस्वी जिंदाबाद और बदलाव चाहिए के नारों से गूंज उठा। उमैर खान के समर्थन में वोट देने की अपील की।
जो रोजगार देगा, वही बिहार चलाएगा
इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने भाषण में कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब वक्त है बिहार में बदलाव की आवाज को मजबूत करने का। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार के लोग अब यह ठान चुके हैं कि जो रोजगार देगा, वही बिहार चलाएगा। शायराना अंदाज़ में उन्होंने बीजेपी पर व्यंग्य कसते हुए कहा जो कहते थे सबका साथ, सबका विकास, उन्हीं के राज में बंट गया विश्वास। उन्होंने आगे कहा दिल्ली की गद्दी वालों से कह दो, बिहार अब किसी सौदे का हिस्सा नहीं बनेगा। महागठबंधन की इस रैली में कांग्रेस, राजद, जदयू और वीआईपी पार्टी के कई स्थानीय नेता मंच पर मौजूद रहे। जनसभा में क्षेत्र के हजारों लोगों की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि बिहार की सियासत में मुकाबला अब दिलचस्प मोड़ ले चुका है। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है। उन्होंने कहा अब बिहार की राजनीति दिल्ली या गुजरात से नहीं बल्कि पटना और जनता की आवाज़ से तय होगी। सत्ता के अहंकार को जनता आईना दिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने अपने अंदाज़ में कहा बिहार की मिट्टी में इंकलाब की खुशबू है और यह खुशबू अब पूरे देश में फैलेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

