Khelo India University Games 2025: देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय स्तरीय खेल आयोजन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) 2025 का पांचवां संस्करण इस बार राजस्थान की धरती पर आयोजित होने जा रहा है। यह मेगा स्पोर्ट्स इवेंट 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा। राज्य के सात प्रमुख शहर जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर इन खेलों की मेजबानी करेंगे। 12 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के करीब 5,000 एथलीट हिस्सा लेंगे।
खेल मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इस बार 23 मेडल स्पोर्ट्स और 1 डेमोंस्ट्रेशन स्पोर्ट में प्रतिस्पर्धाएं होंगी। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के सहयोग से आयोजित होने वाले इन खेलों का उद्देश्य देश में विश्वविद्यालय स्तर पर खेलों की संस्कृति को और मजबूत करना है।
डॉ. मनसुख मंडाविया बोले — “KIUG गौरव की दिशा में पहला कदम”
युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत के खेल विकास मार्ग में एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा- “दुनिया भर में विश्वविद्यालय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशने की प्रयोगशाला साबित होते हैं। KIUG हमारे युवा एथलीटों को अपनी क्षमता राष्ट्रीय मंच पर दिखाने का अवसर देता है। राजस्थान संस्करण भारत के विस्तृत खेल परिदृश्य को प्रदर्शित करेगा और वैश्विक स्तर पर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने की आकांक्षा रखने वालों के लिए यह पहला कदम साबित होगा।”
डॉ. मंडाविया ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “खेलो इंडिया” विज़न के तहत देश में खेलों के लिए एक सुदृढ़ पारिस्थितिकी तंत्र तैयार हुआ है — जो भागीदारी, प्रतिभा विकास और उत्कृष्टता को समान महत्व देता है।
“राजस्थान में आयोजित होने वाले ये यूनिवर्सिटी गेम्स हजारों छात्रों को न केवल पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में करियर बनाने की प्रेरणा देंगे, बल्कि प्रतियोगिता और सौहार्द के माध्यम से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी सशक्त करेंगे।”
23 मेडल स्पोर्ट्स, 1 डेमो स्पोर्ट — पहली बार शामिल होंगे 5 नए खेल
इस बार के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में 23 खेलों में पदक मुकाबले होंगे और एक खेल (खो-खो) को डेमोंस्ट्रेशन इवेंट के रूप में शामिल किया गया है।
मेडल स्पोर्ट्स की सूची इस प्रकार है
तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मल्लखंभ, रग्बी, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योगासन, साइक्लिंग, बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग।
पहली बार शामिल होने वाले खेल:
- बीच वॉलीबॉल
- साइक्लिंग
- कैनोइंग
- कयाकिंग
- खो-खो (डेमो इवेंट के रूप में)
इन नए खेलों के शामिल होने से प्रतियोगिता और भी रोमांचक और विविधतापूर्ण हो गई है।
पिछले KIUG में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने मारी बाजी
पूर्वोत्तर भारत में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समग्र चैंपियनशिप जीती थी। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) दूसरे स्थान पर रही, जबकि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (अमृतसर) ने तीसरा स्थान हासिल किया था।
जानिए क्या है “खेलो इंडिया” योजना
खेलो इंडिया भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की एक प्रमुख केंद्रीय क्षेत्र योजना है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर से खेल प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें विश्व स्तरीय मंच तक पहुँचाना है।
इस योजना के तहत अब तक देशभर में कुल 20 संस्करण आयोजित हो चुके हैं, जिनमें शामिल हैं:
- 7 संस्करण — खेलो इंडिया यूथ गेम्स
- 4 संस्करण — खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
- 5 संस्करण — खेलो इंडिया विंटर गेम्स
- 2 संस्करण — खेलो इंडिया पैरा गेम्स
- 1 संस्करण — खेलो इंडिया बीच गेम्स
- 1 संस्करण — खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल
राजस्थान में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 न सिर्फ देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देंगे, बल्कि शिक्षा और खेल को साथ लेकर चलने के उस विज़न को भी मजबूत करेंगे, जिसकी नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “खेलो इंडिया” अभियान से रखी थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

