अजयारविंद नामदेव, अनूपपुर। Stone Pelting At Judge’s House: मध्यप्रदेश के अनूपपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास पर 24 अक्टूबर की देर रात हमला हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही भालूमाड़ा टीआई को भी लाइन हाजिर किया गया है। इस सनसनीखेज घटना से जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे।
जज को दी गाली, कहा- कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो
दरअसल, अनूपपुर के भालूमाड़ा स्थित डी/3 ऑफिसर कॉलोनी में मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा अपने परिवार के साथ सो रहे थे। देर रात करीब 12:30 बजे तीन अज्ञात युवकों ने जमकर उत्पात मचाया था। तभी कुछ अज्ञात लोग उनके घर के बाहर पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे। हमलावरों ने मां -बहन की गालियां दीं और कहा, कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे। धमकी देते हुए बदमाश पत्थरबाजी करने लगे। उन्होंने सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।

जज के निकलते ही फरार हुए आरोपी
बदमाशों ने बंगले के गेट की लाइट और लोहे के एंगल तोड़ दिए थे। घटना के दौरान पूरा परिवार दहशत में आ गया था। न्यायाधीश के बाहर निकलते ही आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। घटना की शिकायत जज ने तत्काल भालूमाड़ा पुलिस को दी थी।
24 घंटे में हमलावरों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 224, 296, 324, 331(6), 333 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया था। तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और महज 24 घंटे के भीतर तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के दौरान नशे में थे आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रियांशु सिंह उर्फ जैगवार (25 वर्ष), देवेन्द्र केवट (23 वर्ष) और मानीकेश सिंह (19 वर्ष) तीनों निवासी भालूमाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय तीनों आरोपी नशे की हालत में थे। इनमें मुख्य आरोपी प्रियांशु सिंह एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह हमला न केवल प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि जब न्याय की रक्षा करने वाले ही निशाने पर हों, तो आम नागरिक कितना सुरक्षित है।अनूपपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की जिलेभर में सराहना की जा रही है। फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
अनूपपुर एसपी मोतिउर रहमान ने बताया कि न्यायाधीश के बंगले पर पत्थरबाजी करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मामले में लापरवाही बरतने पर भालूमाड़ा थाना प्रभारी (टीआई) संजय खलको को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

